logo

पीएम नरेंद्र मोदी ने विजय दिवस पर किया वीरों को याद, दी श्रद्धांजलि

sfsdgs.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 1971 के जंग में शामिल जवानों को श्रद्धांजलि दी है। सोमवार को पूरा देश 1971 की जंग में मिली जीत को याद करते हुए विजय दिवस मना रहा है। याद होगा कि 1971 की जंग में भारतीय सेना से पाकिस्तानी सेना को घुटने के बल लाकर उन्हें सरेंडर करवाया था। साथ ही पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तानी क्रूरता से छुटकारा दिलाया था और आज के बांग्लादेश को आजादी दिलाई थी। इस दौरान भारतीय सेना ने 93000 पाकिस्तानी सैनिकों को सरेंडर करवाया था, जो सेंकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद सबसे बड़ी संख्या थी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि आज विजय दिवस पर हम उन बहादुर सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं जिन्होंने 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत में योगदान दिया। उनके निस्वार्थ समर्पण और अटूट संकल्प ने हमारे देश की रक्षा की और हमें गौरव दिलाया। यह दिन उनकी असाधारण वीरता और उनकी अडिग भावना को श्रद्धांजलि है। उनका बलिदान हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगा और हमारे देश के इतिहास में गहराई से अंकित रहेगा।

Tags - PM Narendra Modi Vijay Diwas 1971 War Bangladesh Liberation War National News