द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राज्य में सभी पार्टीयों की सक्रियता भी बढ़ती नजर आ रही है। यहां पहले फेज का मतदान 13 नवंबर को है और इसके लिए प्रचार 11 नवंबर को शाम 5 बजे के बाद बंद हो जाएगा। इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दल रांची जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज करने की तैयारी में जुट गए हैं। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 10 नवंबर को राजधानी रांची के ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड चौक तक रोड शो करेंगे। बता दें कि रांची, हटिया और कांके विधानसभा भाजपा का गढ़ कहलाता है। ऐसे में चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों के साथ मांडर विधानसभा में पीएम मोदी का आना BJP के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है। पीएम का आना इन क्षेत्रों से मैदान में उतरे भाजपा के प्रत्याशियों के लिए पावर डोज की तरह काम करेगा। भाजपा की रणनीति है
प्रधानमंत्री रविवार शाम को रातू रोड के सर्ड मैदान से लेकर न्यू मार्केट चौक तक करीब 3 किमी की दूरी तक रोड शो करेंगे। इस दौरान पीएम रास्ते में 4 विधानसभा क्षेत्रों के करीब 17.61 लाख वोटरों से मुखातिब होंगे। बता दें कि रातू रोड के दोनों ओर एक किमी के अंदर 90 बूथ हैं,जिसमें भाजपा पहले से ही मजबूत रही है। वहीं, पीएम मोदी के आने से उन्हें और साहस मिलेगा। इसके साथ ही पीएम अपने रोड शो के जरिए खिजरी, सिल्ली और तमाड़ विधानसभा क्षेत्रों के करीब 8.16 लाख वोटरों को भी संदेश देंगे। यह रांची के इतिहास में पहली बार होगा,जब देश के पीएम रातू रोड में रोड शो करेंगे। वहीं, यह रोड शो भाजपा की रणनीति बताई जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम के रोड शो के लिए निर्धारित 3 किमी का दायरा, भाजपा का कोर वोट बैंक माना जाता है। पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में इस विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80 से 90 प्रतिशत बूथों पर BJP के पक्ष में वोट पड़े थे।