logo

रांची में PM मोदी का रोड शो, कई इलाकों को किया गया No Flying Zone घोषित

pmmmm.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 10 नवंबर को राजधानी रांची के ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड चौक तक रोड शो करेंगे। इस दौरान पीएम की सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं। इसी कड़ी में सदर SDO ने राजधानी के कई इलाकों को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है।
इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से 10 नवंबर को सुबह 6 बजे से रात के 11 बजे तक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, हिनू चौक, बिरसा चौक, कटहल मोड़, आईटीआई बस स्टैंड, ओटीसी मैदान, न्यू मार्केट चौक से लेकर सहजानंद चौक तक 200 मीटर की परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। इस कारण इन इलाकों में और इन क्षेत्रों के ऊपर से ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बलून जैसी चीजों के उड़ने पर मनाही है।


 

Tags - PM Modi Road show Ranchi No Flying Zone Jharkhand News Election News Political News Jharkhand Assembly Elections