logo

पीएम का यूरोप दौरा : बर्लिन में भारतीयों से मुलाकात कर पीएम मोदी ने जताई खुशी, कहा भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व

MOFIOIOI.jpg

डेस्कः
प्रधानमंत्री मोदी यूरोपीय देशों की तीन दिवसीय यात्रा पर है। जिसमें सबसे पहले वे जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे हैं। उन्होंने बर्लिन में प्रवासी भारतीयों से मुलाक़ात की और उनकी उपलब्धियों पर गर्व जताया है।  उन्होंने आज सुबह भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और इसे शानदार बताया। इस मुलाकात में कई प्रवासी भारतीयों के बच्चों ने भी अपने माता-पिता के साथ नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान एक बच्चे ने देश भक्ति गाना गाया। जिसे सुनकर प्रधानमंत्री ने उसे दुलारते हुए उसकी प्रशंसा की। 

 

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर जताई खुशी  
प्रवासी  भारतीयों से मुलाक़ात के बाद नरेंद्र मोदी के ट्वीटर हैंडल से मुलाक़ात की तस्वीरें साझा कर यह जानकारी शेयर की गई। कल प्रधानमंत्री डेनमार्क जायेंगे। जहां नार्डिक देशों के नेताओं से उच्च  स्तरीय बैठक में हिस्सा लेगें। इसके बाद आखिर में  बुधवार को वे पेरिस जायेंगे जहां फ्रांस के पुनः नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एम्मानुएल मैक्रॉन से मुलाकात करेंगे।