द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया है। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गज पहुंचे। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल हुए। बता दें कि प्रधानमंत्री ने आज तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले 2014 और 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीता था। गौरतलब है कि नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे। जहां 6 पंडितों ने गंगा पूजन कराया।
विशेष संयोग पर पीएम ने किया नामांकन
आज गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य का संयोग है। इसके साथ रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम इस विशेष संयोग में ही अपना नामांकन दाखिल किया है।
1 जून को वोटिंग
गौरतलब है कि वाराणसी सीट पर अंतिम चरण यानि कि 1 जून में मतदान होगा। यहां से कांग्रेस ने अजय राय को उम्मीदवार बनाया है। अजय राय ने नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इस बार मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने भी यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। हालांकि वह नामांकन नहीं कर पाए हैं। उन्हें फॉर्म नहीं मिल सका। उसने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।