logo

हिमाचल प्रदेश : PM ने देश के चौथे वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, नई दिल्ली से ऊना के बीच दौड़ेगी

bande_bharat.jpg

शिमला:
विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 17 दिन में तीसरी बार हिमाचल पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहां देश के चौथा और राज्य के पहले हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस (High Speed Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन दिल्ली से ऊना के अंब अनदौरा (Amb Andaura from Delhi to Una) रेलवे स्टेशन के बीच 21 अक्टूबर से रेगुलर रूप दौड़ेगी। ट्रेन बुधवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलेगी। सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से ऊना (New Delhi to Una) के बीच की दूरी करीब 5 घंटे में तय करेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने का किराया
वंदे भारत एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी में सफर करने का किराया अंबा इंदौरा से दिल्ली के बीच 245 रुपय तय किया गया है। थ्री टियर में सफर करने का किराया 600 और 2-टियर में सफर करने का किराया 950 रुपय और फर्स्ट क्लास में सफर करने का किराया 1585 रुपय तय किया गया है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस है एक्सप्रेस
बता दें कि वंदे भारत ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम,सीसीटीवी कैमरा,बायो टॉयलेट, ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं। कई खूबियों से लैस नेक्स्ट जेनरेशन वाले बंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच की भी सुविधा है। इसके तहत हर कोष में चार एमरजैंसी विंडो जोड़े जाने से अधिक सुरक्षा मिलेगी।