logo

1 जनवरी 2025 से बदलने वाला है UPI का यह नियम,  जानिए आपको क्या होगा फायदा 

UPI1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
नए साल की शुरूआत के साथ 1 जनवरी 2025 से ऑनलाइन पेमेंट के नियम में भी बदलाव आने वाला है। बता दें कि 31 दिसंबर के बाद यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI का एक महत्वपूर्ण नियम बदलने जा रहा है। इस बदलाव में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा UPI 123 Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अगर जारी डेडलाइन में कोई बदलाव नहीं होता है, तो अब UPI 123 Pay के जरिए यूजर्स 5000 रुपये की बजाय 10 हजार रुपये तक की UPI पेमेंट कर सकेंगे। 

क्या है UPI 123PAY 
बताया जा रहा है कि UPI 123 PAY फीचर फोन पर उपलब्ध एक सर्विस है, जो आपको बिना इंटरनेट कनेक्शन भी पेमेंट करने में मदद करती है। इसके जरिये आपके पास पेमेंट करने के 4 मुख्य ऑप्शन होते हैं (UPI 123Pay Payment Modes)- IVR नंबर, मिस्ड कॉल, OEM-embedded Apps और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी।जानकारी हो कि इस नये नियम को लागू करने के लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से 1 जनवरी 2025 की डेडलाइन तय की गई है। इसमें यूजर्स की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा गया है। इस कारण इसमें कुछ और नये फीचर्स जोड़े जाएंगे, जिनमें OTP की जरूरत भी हो सकती है।

UPI क्या है
बता दें कि UPI एक बैंकिंग सिस्टम है, जो आपको मोबाइल प्लैटफॉर्म के माध्यम से तुरंत पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके जरिए आप किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और दूसरों से भी सीधा अपने बैंक अकाउंट में पैसे ले सकते हैं। हालांकि, UPI द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं लोगों की जिंदगी आसान तो बनाती है, लेकिन इससे होने वाले नुकसान की वजह से कई लोगों के बैंक खाते खाली भी हो चुके हैं।

Tags - Unified Payments Interface (UPI) NPCI RBI UPI 123PAYTransaction Limit Extension Technology News