द फॉलोअप डेस्कः
मुजफ्फरपुर शहर के बालूघाट रोड 2 में छात्राएं आपस में भिड़ गईं। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लात-घुसे चले। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो शुक्रवार दोपहर का बताया जा रहा है। मारपीट की घटना को लेकर लोग बता रहे हैं कि बॉयफ्रेंड के विवाद में यह झगड़ा हुआ है। जिसमें एक गुट सरकारी हाई स्कूल और दूसरा मिडिल स्कूल का था। छात्राएं जंगली माई स्थान व अखाड़ाघाट बांध रोड की रहनेवाली हैं। बताया गया कि छुट्टी होने के बाद विवाद तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ जो गाली-गलौज होते-होते हाथापाई तक पहुंच गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने डांटा तो लड़कियां वहां से चली गईं, पर नाला रोड में जाकर फिर से लड़ने लगीं। वहां जमकर मारपीट हुई। बीच-बचाव करने आई एक छात्रा की मां और भाई के साथ भी दूसरे गुट की छात्राओं ने मारपीट की। कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई। कई छात्राएं हल्की रूप से चोटिल हुईं।
स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों गुटों के छात्राओं को समझाकर शांत कराया। पूरे मामले का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। सिकंदरपुर थानेदार रमन कुमार ने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। वीडियो की जानकारी हुई है। शिकायत होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।