द फॉलोअप डेस्कः
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में नर्सिंग की छात्रा ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही किडनैपिंग की साजिश रच डाली। इतना ही नहीं छात्रा ने अपने पिता से 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को दिल्ली से सटे हुए नोएडा से गिरफ्तार किया है। दरअसल झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र से अपहरण की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटी ने पहले अपना ही अपहरण कराया और बाद में पिता से 6 लाख रुपये फिरौती के रूप में मांगे। अपहरण का पता चलते ही पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। पिता ने मामले में जानकारी टहरौली पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज तुरंत केस की जांच शुरू कर दी। मामले के संज्ञान में आते ही SSP सुधा सिंह ने जांच के लिए टीमों का गठन किया।
पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने जाल बिछाकर नर्सिंग की छात्रा समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए SSP सुधा सिंह ने बताया कि लड़की ऑनलाइन गेम खेलती थी। गेम खेलने के लिए उसने अपने दोस्तों से पैसे उधार लिए हुए थे। लड़की पैसों को वापस करने के दबाव में थी। इस परेशानी से निकलने के लिए उसने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले दोस्त की मदद ली।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले दोस्त ने पैसों का लालच देकर अपने दो दोस्तों को इस साजिश में शामिल किया। सभी ने मिलकर अपहरण की साजिश तैयारी की थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए लडकी समेत चार लोगों को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पासे से मोबाइल फोन समेत तमाम सबूतों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने लड़की और उसके दोस्त के खिलाफ अपहरण की साजिश रचने और धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।