द फॉलोअप डेस्क :
एनटीए ने जेईई मेन्स 2024 अप्रैल सेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षा 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल को होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा की अन्य तारीखों के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी होगी। छात्र इसे इसे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आप अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग कर सकते हैं।
कहा गया है कि जेईई मेन्स एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और जानकारी जांच लें। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, आवेदन संख्या, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, स्थान, परीक्षा पाली, परीक्षा का समय, पिता का नाम, लिंग, जन्म तिथि, श्रेणी, पात्रता, हस्ताक्षर और फोटो जैसी जानकारी होती है। इसके अलावा एडमिट कार्ड में रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी रहती है।
जेईई मेन्स अप्रैल सेशन की परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 3 से 6 बजे तक ली जाएगी। जेईई मेन्स सेशन 1 की परीक्षा जनवरी महीने में आयोजित की जा चुकी है। इसका रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है।