logo

अब घर बैठे बुक कर सकेंगे जनरल औऱ प्लेटफॉर्म टिकट, रेलवे के इस ऐप के बारे में जानिए

mob1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

अब आप घर बैठे रेलवे का जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। पहले ये सुविधा रेलवे स्टेशन से एक खास दूरी या परिधि में रहने वाले लोगों के लिए उपलब्ध थी। अब इस लिमिट को समाप्त कर दिया गया है। बता दें कि भारतीय रेल द्वारा इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन के जरिए अनारक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा से रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में लगने से बच सकते हैं। यात्री अपने मोबाइल से आसानी से जनरल यानी अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। 

क्या कहा रेलवे ने 
इस बाबत रेलवे की ओऱ से बताया गया है कि ऑनलाइन बुकिंग के लिए मोबाइल ऐप की सुविधा यात्रियों को प्रदान की गई थी। इसमें टिकट बुकिंग के लिए स्टेशन कैंपस से एक निश्चित दूरी तक के लिए का प्रतिबंध लगाया गया था। इस पाबंदी को अब समाप्त कर दिया गया है। अब यात्री घर बैठे किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन के लिए जनरल टिकट या प्लेटफार्म टिकट UTS ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से ले सकते हैं।

पहले थी ये लिमिट 
बता दें कि वर्तमान समय में यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध 20 किलोमीटर का था। इस ऐप की मदद से कोई भी यात्री किसी स्टेशन से अधिकतम 20 किमी की दूरी तक ही उस स्टेशन से यात्रा के लिए जनरल टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकता था। अब इस लिमिट को हटा दिया गया है। इसके कारण जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट, कोई भी यात्री अपने मोबाइल ऐप से घर बैठे ही बुक कर सकेगा।  

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

    

Tags - Railway Ticketgeneralplatform tickets