रायपुर
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने हिंदी दिवस पर घोषणा की है कि राज्य में एमबीबीएस की पढ़ाई अब हिंदी में भी होगी। सीएम साय ने मीडिया से कहा, "आज हिंदी दिवस है। मैं छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। हमारी सरकार आज एक महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। हमारी सरकार ने फैसला किया है कि एमबीबीएस की पढ़ाई भी हिंदी में कराई जाएगी। इस साल से एमबीबीएस का पहला सत्र हिंदी में भी उपलब्ध होगा।"
साय ने आगे कहा कि मातृभाषा में मेडिकल की शिक्षा, हिंदी माध्यम में होने से छात्रों को उज्ज्वल भविष्य बनाने मं मदद मिलेगी। कहा कि हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई का निर्णय, प्रदेश के ग्रामीण और हिंदी माध्यम की पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। अब वे अपनी मातृभाषा में चिकित्सा की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे, जिससे न केवल उनके समझ और ज्ञान का विस्तार होगा, बल्कि वे अपने क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देकर समाज की उत्कृष्ट सेवा कर सकेंगे।