logo

मुंबई एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एजेंसियां सतर्क; बढ़ायी गयी सुरक्षा

मुंबईद.jpg

द फॉलोअप डेस्क  
मुंबई एयरपोर्ट में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब दोपहर को डोमेस्टिक एयरपोर्ट (T1) पर CISF कंट्रोल रूम में एक कॉल आया। इस कॉल में एक व्यक्ति ने दावा किया है कि “मोहम्मद” नाम का शख्स विस्फोटक लेकर मुंबई से अजरबैजान जाने की तैयारी में है। वहीं, इस कॉल के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। साथ ही CISF ने भी इसे गंभीरता से लिया और मामले की जानकारी सहार पुलिस स्टेशन को दी। उक्त कॉल के बाद पुलिसकर्मियों की एक टीम एयरपोर्ट पर तैनात की गई। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर विस्तृत जांच अभियान शुरू किया गया।पुलिस कर रही यात्री विवरण की जांच
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कॉल करने वाले व्यक्ति ने किसी भी विशेष फ्लाइट का नाम नहीं लिया। उसने दोपहर लगभग 3:00 बजे कॉल काट दी। वहीं, अधिकारियों द्वारा इस कॉल की जांच की जा रही है। साथ ही संदिग्ध व्यक्ति के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जारी है। बहरहाल, अबतक मुंबई एयरपोर्ट पर कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। लेकिन एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस यात्री विवरण की गहन जांच कर रही है।अधिकारियों का दावा आरोपी का जल्द पता लगाया जाएगा
इस मामले पर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के मामलों में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा रही है। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस कॉल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।  

Tags - Mumbai airport Bomb Threat Security Agency Mumbai News National News Crime NewsLatest News