logo

महाराष्ट्र में महायुति भारी अंतर से जीत की ओर, सीएम की रेस में फड़णवीस सबसे आगे 

fadanvis.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

उपचुनाव का हाल- महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों में महायुति प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रही है, जिसके बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। महायुति की शानदार जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। इस बीच फडणवीस ने महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष और भाजपा के दिग्गज नेता पीयूष गोयल से मुलाकात की, जिससे सियासी हलचल और बढ़ गई है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने फोनपर फडणवीस से बात की।

सूत्रों के अनुसार, फडणवीस ने इस मुलाकात में सरकार गठन को लेकर जरूरी रणनीति पर चर्चा की। हालांकि, अब तक महायुति की ओर से मुख्यमंत्री पद को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच फडणवीस को दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है।

विश्लेषकों का मानना है कि फडणवीस की नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना प्रबल है, लेकिन देवेंद्र फडणवीस के घर पर हो रही हलचल और बीजेपी अध्यक्ष का उनसे मिलने के लिए आना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। देखना ये होगा कि आलाकमान क्या फैसला लेता है।


 

Tags - Assembly Elections Elections Election News Assembly Elections Assembly Election Breaking