द फॉलोअप डेस्क
पंजाब (Punjab) की सभी 14 लोकसभा सीटों पर आप (AAP) चुनाव लड़ेगी। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ये एलान आज, पंजाब में किया है। बता दें कि केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान इन दिनों लगातार पंजाब में अलग-अलग स्थानों का दौरा कर रहे हैं। इन स्थानों पर दोनों नेताओं ने कई विकास योजना की शुरुआत की घोषणा की है। साथ ही केजरीवाल और मान जनता से आशीर्वाद के रूप में वोट देने की अपील कर रहे हैं। इस बीच एक जनसभा में केजरीवाल ने एलान किया कि आप के उम्मीदवार सभी 14 लोकसभा सीटों पर दावेदारी पेश करेंगे। बता दें कि पंजाब में लोकसभा की 13 और चंडीगढ़ में एक सीट है।
क्या कहा केजरीवाल ने
सीएम केजरीवाल ने एक जनसभा में कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में आप के उम्मीदवारों ने 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी। ये सब जनता के आशीर्वाद के बिना संभव नहीं था। उन्होंने इसी जीत का हवाला देते हुए कहा कि इस बार भी जनता का आशीर्वाद उनके उम्मीदवारों को मिले। इससे वे राज्य में विकास की गति को और तेज कर पायेंगे। कहा, पार्टी जितनी मजबूत होगी, विकास कार्यों को उतनी ही मजबूती से अमली जामा पहनाया जा सकेगा।
केजरीवाल ने जनवरी में दिये थे संकेत
बता दें कि पिछले महीने जनवरी में ही तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के बाद बाद आप (AAP) ने एलान किया है कि पार्टी पंजाब में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। इस पर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने आज मंजूरी दे दी है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इस बाबत एक बयान में बताया कि आप सभी 14 लोकसभा सीटों पर बिना कांग्रेस के साथ गठबंधन किये चुनाव लड़ेगी। ये बयान ऐसे समय में आया जब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने भी बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की है। एक अन्य खबर के मुताबिक आप औऱ कांग्रेस के बीच पंजाब में सीट शेयरिंग को लेकर एक चक्र की बातचीत हो चुकी है। लेकिन इसमें दोनों पार्टियों के बीच सहमति नहीं बन सकी।