द फॉलोअप डेस्क
केरल (Kerala) में धरना पर बैठने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) को जेड प्लस (Z plus) सुरक्षा दी गयी है। खान को जेड प्लस सुरक्षा देने का आदेश केंद्र सरकार की ओर जारी किया गया है। मिली खबरों के मुताबिक, इसका निर्णय तब दिया गया जब राज्यपाल एसएफआई छात्रों के खिलाफ धरने पर बैठ गये। इस दौरान राज्यपाल और छात्रों के बीच जुबानी टकराव भी हुए। बता दें कि राज्यपाल एसएफआई छात्रों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज कोल्ल्म में आज धरने पर बैठ गये थे। यह स्थान राजधानी से 40 किमी की दूरी पर है। खान ने आरोप लगाया कि एसएफआई के अपराधी प्रवृति वाले छात्रों को राज्य के मुख्यमंत्री बचाने का काम कर रहे हैं।
क्या है मामला
मिली खबरों में बताया गया है कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कोल्ल्म में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे। रास्ते में एसएफआई के छत्रों ने उनको काला झंडा दिखाया। ये देखकर राज्यपाल अपने वाहन से उतर गये और आक्रोशित छात्रों से बात करने लगे। इसी बीच छात्रों औऱ राज्यपाल के बीच तीखी बहस होने की खबर है। इसके बाद राज्यपाल छात्रों की गिरफ्तारी की मांग लेकर धरना पर बैठ गये। हालांकि बाद में राज्यपाल ने कहा कि वे छात्रों से बात नहीं कर रहे थे, बल्कि उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की कॉपी का इंतेजार कर रहे थे।
17 छात्रों पर दर्ज हुआ मुकदमा
राज्यपाल के धरना पर बैठने के बाद राज्य सरकार सक्रिय हुई। इस बीच स्थानीय पुलिस औऱ प्रशासन को स्थिति को नियंत्रित करने में काफी कठनाइयों को सामना करना पड़ा। राज्यपाल और छात्रों के बीच लगभग 2 घंटे तक टकराव और धरना की स्थिति बनी रही। हालांकि प्राथमिकी की कॉपी मिलने के बाद राज्यपाल खान अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोल्लम रवाना हो गये। राज्यपाल की रवानगी के बाद केंद्र सरकार की ओर से उनको जेड प्लस सुरक्षा देने का आदेश जारी किया गया है।