logo

मथुरा महतो, आलोक सोरेन व नागेंद्र महतो जैक के सदस्य बने

mathura_mahto1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने पूर्व मंत्री व विधायक मथुरा महतो, नागेंद्र महतो तथा आलोक सोरेन को झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) का सदस्य मनोनीत किया है। मालूम हो कि जैक में विधायकों को भी सदस्य बनाए जाने का प्रावधान है। इसी प्रावधान के तहत स्पीकर ने तीनों विधायकों को सदस्य मनोनीत किया है। विधानसभा के उप सचिव किरम सुमन बखला द्वारा पत्र भेज कर जैक को इसकी सूचना भी दी गयी है।

Tags - jacjharkhandmathura mahtoalok sorennagendra mahto