द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मन की बात के 119वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया और इस दौरान उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की 100वीं रॉकेट लॉन्चिंग की सफलता का जिक्र किया। पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर ISRO को बधाई दी और इसे सिर्फ एक अंक नहीं, बल्कि भारत के अंतरिक्ष विज्ञान में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के संकल्प का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, "हमारी अंतरिक्ष यात्रा की शुरुआत बहुत साधारण थी, लेकिन आज हम गर्व से कह सकते हैं कि ISRO ने 100वें रॉकेट की लॉन्चिंग पूरी की है, जो हमें नए सपनों और लक्ष्यों की ओर प्रेरित करता है।"इसके अलावा, पीएम मोदी ने इस समय चल रही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे बिना किसी तनाव के पूरी सकारात्मकता के साथ अपनी परीक्षाएं दें। पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के संदर्भ में कहा कि हर साल वे परीक्षा से जुड़ी चुनौतियों और टिप्स पर छात्रों से संवाद करते हैं, और इस बार भी वे यही संदेश देना चाहते हैं कि "आपका आत्मविश्वास ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है।"