द फॉलोअप डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी माहौल लगातार गर्म होता नजर आ रहा है। एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में NDA ने 225 सीटों पर जीत का दावा किया है। वहीं, दूसरी तरफ RJD के प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पुरजोर कोशिशों में लगे हैं। इस बीच तेजस्वी की माई बहिन योजना के बाद अब लालू ने एक और बड़ा वादा किया है। उनका कहना है कि अगर RJD की सरकार बनती है, तो बिहार के लोग रोजगार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाएंगे।
श्रमिकों का बल
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 23, 2025
राष्ट्रीय जनता दल।
राजद सरकार बनने पर बिहारवासियों को काम के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। बिहार में उद्योग-धंधे स्थापित कर, रोजगार सृजित कर अपने घर-प्रदेश में हर हाथ को काम दिया जाएगा। पलायन को रोका जाएगा। #RJD #Bihar #LaluYadav pic.twitter.com/4dhLb9aXsk
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इसे लेकर लालू प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल, एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, " श्रमिकों का बल राष्ट्रीय जनता दल। राजद सरकार बनने पर बिहारवासियों को काम के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। बिहार में उद्योग-धंधे स्थापित कर, रोजगार सृजित कर अपने घर-प्रदेश में हर हाथ को काम दिया जाएगा। पलायन को रोका जाएगा।” इसके साथ ही लालू यादव ने तेजस्वी यादव का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें तेजस्वी ने रोजगार सृजन के अपने वादे को दोहराया।JDU ने व्यक्त की कड़ी प्रतिक्रिया
वहीं, लालू के इस वादे पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे हास्यास्पद करार दिया है। JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद ऐसे वादों से अपनी ही बेइज्जती करवा रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर RJD की सरकार बनती है, तो बिहार में अपहरण और फिरौती का "उद्योग" बढ़ेगा। नीरज कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि लालू परिवार की असलियत उनके साले सुभाष यादव ने उजागर की है, और अगर यह आरोप गलत हैं तो उन्हें कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं करनी चाहिए?
BJP ने भी दिया जवाब
वहीं, BJP के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने भी इस मुद्दे पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि लालू के शासन में पलायन की यादें ताज़ा हो गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को रोजगार के नाम पर उनके घर और जमीन छीन ली गई। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इस मुद्दे पर हंसी-मज़ाक का दौर जारी है।