द फॉलोअप डेस्क
यूपी के जालौन जिले के सिलउवा गांव में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। 3 स्कूलों के संचालक विद्याराम जाटव (68 वर्ष) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात रामपुरा थाना क्षेत्र में हुई, जब वे सुबह योग कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने सिर झुकाया, हमलावर ने उन पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर धड़ से अलग हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर चल रहे विवाद के कारण यह हत्या की गई। विद्याराम सेवा निकेतन विद्यालय, भीमराव जूनियर हाईस्कूल और भीमराव जूनियर इंटर कॉलेज के संचालक थे। उनकी पत्नी प्रेमा देवी स्कूल की प्रबंधक हैं। 2019 में स्कूल में अनियमितता मिलने पर विद्याराम को पद से हटा दिया गया था। इस दौरान उन्होंने रामखिलावन को प्रिंसिपल पद से भी हटा दिया, जिससे दोनों के बीच रंजिश चल रही थी।
परिजनों का आरोप है कि रामखिलावन ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। इसके अलावा, प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर अन्य लोगों से भी विवाद चल रहा था। पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ रामसिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या के पीछे की सच्चाई सामने लाई जाएगी। फिलहाल किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।