द फॉलोअप डेस्क
पलामू जिले को ट्रैफिक जिला बनाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है। इसके तहत मेदिनीनगर, हुसैनाबाद और छतरपुर में भी ट्रैफिक थाने बनाए जाएंगे। इस निर्णय से ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की योजना है। पलामू पुलिस ने इस विषय पर बैठक के दौरान जानकारी दी कि ट्रैफिक जिला बनने के बाद ऑनलाइन चालान की व्यवस्था लागू की जाएगी।
यह निर्णय जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने की। बैठक में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता, आलोक चौरसिया, डीसी शशि रंजन और एसपी रीष्मा रमेशन भी मौजूद थे।
बैठक में मेदिनीनगर बस स्टैंड को शहर से बाहर शिफ्ट करने की योजना पर भी चर्चा की गई। डीसी को बैरिया बस स्टैंड का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है।
इस दौरान मुरुमातु के महादलित परिवार को बसाने के लिए भी समीक्षा की गई, और उनके लिए जमीन चिन्हित करने की बात कही गई। बैठक में कई विकास योजनाओं की समीक्षा की गई और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही, 73 बालू घाटों से उठाव पर भी चर्चा हुई, और मुखिया के साथ बैठक कर चालान की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में लिए गए निर्णयों से पलामू जिले के विकास और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।