logo

जरूरी खुफिया इनपुट कश्मीरियों से ही मिलेगी, उनको भरोसे में ले इंटेलिजेंस विंग: Ex RAW चीफ अमरजीत सिंह दुलत

RAW003.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में खुफिया तंत्र की सबसे अहम कड़ी खुद कश्मीरी लोग हैं और उन्हें भरोसे में लेना सुरक्षा व्यवस्था के लिए बेहद ज़रूरी है। उन्होंने चेताया कि अगर कश्मीरियों को मुख्यधारा से अलग-थलग किया गया तो देश की इंटेलिजेंस व्यवस्था को नुकसान होगा। बीबीसी हिंदी से विशेष बातचीत में दुलत ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को सुरक्षा और खुफिया तंत्र की गंभीर विफलता बताया। उन्होंने कहा, "कश्मीर में सबसे अहम इंटेलिजेंस कश्मीरियों से ही मिलेगी। अगर आप उन्हें अपने साथ नहीं रखेंगे, तो ज़मीन से जुड़ी सही जानकारी नहीं मिल पाएगी।"
"पहलगाम हमला सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी थी"
पिछले महीने पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। दुलत का कहना है कि यह हमला सुरक्षा की बड़ी चूक का नतीजा था। "वहाँ किसी किस्म की सुरक्षा थी ही नहीं। अगर प्रशासन को इस हमले की भनक नहीं लगी, तो यह इंटेलिजेंस फेलियर भी है," उन्होंने कहा।


सभी कश्मीरियों को दोषी ठहराना गलत
पूर्व रॉ प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि इस हमले के लिए पूरे कश्मीरी समुदाय को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। "हाँ, वहाँ के कुछ लोग ज़रूर शामिल होंगे, लेकिन इसके लिए सभी कश्मीरियों को मार नहीं पड़नी चाहिए," उन्होंने कहा। दुलत ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक ढांचे में जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था की ज़िम्मेदारी केंद्र सरकार और उपराज्यपाल की है, न कि किसी मुख्यमंत्री की। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद केंद्र को खुद अपनी भूमिका पर सवाल उठाने की ज़रूरत है।
पर्यटन बढ़ने का मतलब हालात सामान्य हैं, यह मान लेना गलत
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बढ़ती पर्यटक संख्या को स्थायी शांति का संकेत मानने से इनकार किया। आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक पहुंचे थे, लेकिन इससे चरमपंथी हिंसा में गिरावट के स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं। साउथ एशिया टेररिज़्म पोर्टल के अनुसार, 2012 में भी जम्मू-कश्मीर में 19 आम नागरिक और 18 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे, जिससे पता चलता है कि हिंसा की समस्या अब भी बनी हुई है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest