द फॉलोअप डेस्क
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के तवरेकेरे इलाके में एक महिला पर भीड़ ने सरेआम हमला कर दिया। यह घटना 7 अप्रैल को जामा मस्जिद के बाहर हुई, जहां महिला शबाना बानो को डंडों और लोहे की पाइप से बेरहमी से पीटा गया।
यह पूरा हमला कैमरे में कैद हो गया और जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो मामला गंभीर हो गया। शबाना बानो पेशे से घरेलु सहायिका हैं। 7 अप्रैल को उनके घर पर उनकी रिश्तेदार नसरीन और एक व्यक्ति फैयाज मिलने आए थे। तीनों कुछ देर के लिए बाहर घूमने भी गए और फिर घर लौटे। जब शबाना का पति जमील अहमद घर आया और दोनों को वहां देखा, तो नाराज होकर उसने स्थानीय जामा मस्जिद में शिकायत कर दी।
शिकायत के 2 दिन बाद 9 अप्रैल को मस्जिद की ओर से शबाना, नसरीन और फैयाज को बुलाया गया। वहां पहुंचने पर अचानक 6 लोगों की भीड़ ने शबाना पर हमला कर दिया। लोगों की पाइप और डंडों से बुरी तरह मारे जाने के कारण शबाना गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान ड्राइवर मोहम्मद नियाज (32), कबाड़ी मोहम्मद गौसपीर (45), गन्ने का रस बेचने वाला चांद बाशा (35), बाइक मैकेनिक दस्तगीर (24), मछुआरा रसूल टी आर (42) और स्थानीय निवासी इनायत उल्लाह (51) के रूप में हुई है। इन सभी पर हत्या के प्रयास, गंभीर हमला और आपराधिक साजिश जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने महिला के साथ इस तरह की बर्बरता और कानून हाथ में लेने वालों पर कड़ा कार्रवाई की मांग की है। बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि वीडियो सामने आते ही तुरंत कार्रवाई की गयी और सभी आरोपी पकड़ लिए गए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी जानकारी के लिए पुलिस से संपर्क करें। पुलिस ने यह भी भरोसा दिलाया है कि पीड़िता शबाना बानो को पूरा न्याय दिलाया जाएगा और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी।