logo

हरिहर महापात्रा ने खरीदा राज्यसभा का पर्चा, जानिए इनके बारे में

hhh333.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। 21 मार्च को चुनाव होना है लेकिन अब तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी हरिहर महापात्रा ने राज्यसभा का पर्चा खरीदा है। बीजेपी हरिहर महापात्रा को समर्थन कर सकती है। बता दें कि मुंबई बेस्ड बिज़नेसमैन हरिहर महापात्रा स्पाइसजेट से जुड़े हैं। वहीं दूसरी ओर JMM की ओर से सरफराज अहमद 9 मार्च को नॉमिनेशन फाइल करेंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी द फॉलोअप से बात करते हुए दिया। 


जानें कौन है हरिहर महापात्रा
हरिहर महापात्रा एक जाने-माने कारोबारी है। हरिहर और उनकी पत्नी प्रीति महापात्र मुंबई स्थित महापात्र यूनिवर्सल लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं। इस कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक हरिहर महापात्रा के पास बिजनेस का 16 साल से अधिक समय का अनुभव है। उन्होंने MBA की पढ़ाई की है। उनकी कंपनी महापात्रा यूनिवर्सल लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर, कंसल्टेंसी, कंज्यूमर, रियल एस्टेट और रिटेल जैसे कई तरह के बिजनेस करती है। दिसंबर 2023 में उन्होंने स्पाइसजेट में 1100 करोड़ रुपये के निवेश का फैसला किया है। इस निवेश के बाद वह कंपनी के 19 फीसदी के हिस्सेदार बन जाएंगे। गौरतलब है कि पत्नी प्रीति महापात्रा ने भी वर्ष 2016 में कपिल सिब्बल के खिलाफ यूपी से राज्य सभा चुनाव लड़ा था।