logo

ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू बने चुनाव आयुक्त, अब लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द

a1120.jpeg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क:

केंद्रीय चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कमिटी की बैठक दिल्ली में हुई। समिति ने बहुमत से केरल कैडर के ज्ञानेश कुमार औऱ पंजाब कैडर के सुखबीर सिंह संधू को केंद्रीय निर्वाचन आयोग का नया आयुक्त चुना है। मुख्य निर्वाचन आय़ुक्त राजीव कुमार हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली इस समिति में प्रधानमंत्री सहित एक केंद्रीय मंत्री और विपक्ष का नेता होता है। विपक्ष की तरफ से अधीर रंजन चौधरी इस समिति में शामिल हैं। गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अप्रत्याशित निर्णय लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। आयोग में केवल मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ही बचे थे।