द फॉलोअप डेस्क
तेलुगु नव वर्ष उगादी का उत्सव, तेलुगू कम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में चुटिया स्थित प्रगति गार्डेनिया कम्युनिटी हॉल में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। रांची में रहने वाले मूलतः आंध्र प्रदेश व तेलंगाना वासी परिवार के लगभग १०० लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चे, महिलाएं व पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य, संगीत प्रस्तुति एवं महिलाओं द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय व्यंजन का भरपूर आनंद उठाया।
रांची में विगत ५० वर्ष से रह रहे वरिष्ठतम तेलुगु भाषी जी जगन्नाथ मूर्ति को आयोजन समिति की ओर से सम्मानित किया गया। Central University Jharkhand के डॉ नाग पवन ने तेलुगु नववर्ष पंचांग पढ़ा। कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी प्रमुख रूप से वी तारकेश्वर, रमेश सुशुराला, आदित्य कुमार, डॉ किरण जालेम, डॉ वेंकट बोरला, देवी, सुसरला गौरी ने निभाया।