logo

भाई हो तो ऐसा! राखी के तोहफे में बड़ी बहन को दे दी अपनी किडनी

rakhi_gift.jpg

पणजी: रक्षाबंधन के मौके पर छोटे भाई ने अपनी बड़ी बहन के लिए कुछ ऐसा किया कि सबने कहा-भाई हो तो ऐसा! दरअसल,रक्षा बंधन का त्योहार दक्षिण गोवा की 43 वर्षीय एक महिला के लिए विशेष बन गया क्योंकि इस वर्ष की शुरुआत में उसके छोटे भाई ने अपनी एक किडनी दान करके उसे नया जीवन दिया।
नाम गुप्त रखे गए हैं
पॉलीसिस्टिक किडनी रोग से पीड़ित महिला के शरीर में अप्रैल में एक निजी अस्पताल में उसके 35 वर्षीय भाई की किडनी प्रतिरोपित की गई। हालांकि परिवार के अनुरोध पर भाई-बहन के नाम गुप्त रखे गए हैं, लेकिन वे अंगदाताओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। महिला के पति ने कहा, मेरी पत्नी अपने भाई को राखी बांधते समय भावुक हो गई थी। बचपन से ही वे आदर्श भाई-बहन रहे हैं।

शादी-शुदा है छोटा भाई
निजी अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि महिला पॉलीसिस्टिक किडनी रोग से पीड़ित थी और यह अंतिम चरण में था, जिसके लिए तत्काल प्रतिरोपण की आवश्यकता थी। चिकित्सक ने बताया कि महिला का छोटा भाई शादीशुदा है और वह अपनी किडनी दान करने के लिए तैयार हो गया।
 

Tags - rakhirakshabandhanbrother gift kidney to sisterrakshabandhan gift