द फॉलोअप डेस्कः
इस वक्त बहुत बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद और गुलाम का एनकाउंटर हो गया है। असद अहमद अतीक अहमद का बेटा था। दोनों मृतक प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड थे। दोनों पर 5-5 लाख का इनाम था। झांसी के डीएसपी नरेंद्र और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में दोनों मारे गए। दोनों के पास से विदेशी हथियार बरामद किए गए। बता दें कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को पुलिस काफी दिनों से खोज रही थी। दोनों को पुलिस ने झांसी में मार गिराया है।