logo

झारखंड के इन स्टेशनों से चलेगी कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या होगा शेड्यूल

INDIAN_RAILWAY.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के टाटानगर और रांची स्टेशन से कुंभ स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। रेलवे ने दक्षिण पूर्व जोन से टुंडला तक 19 जनवरी से कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि राज्य के अन्य स्टेशनों से भी कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे के मुताबिक, यहां से 17 जनवरी को टाटानगर-टुंडला स्पेशल ट्रेन खुलेगी, जो 22 जनवरी को लौटेगी। वहीं, 19 जनवरी को रांची-टुंडला स्पेशल ट्रेन खुलेगी, जो 21 जनवरी को वापस लौटेगी।
दो दिनों के बाद से कुंभ स्पेशल ट्रेन में अप-डाउन के लिए टिकट बुकिंग शुरू होगी। जानकारी हो कि महाकुंभ मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं और साधु-संतों की भीड़ उमड़ेगी। इस कारण रेलवे प्रयागराज में अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाने के साथ ही सभी सुविधा मुहैया कराने में जुटा हुआ है।दक्षिण पूर्व जोन में उठाई गई थी स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक, फेडरेशन चैंबर ऑफ झारखंड की पहल पर टाटानगर और रांची से कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग उठाई गई थी। यह मांग फेडरेशन चैंबर ऑफ झारखंड कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने दक्षिण पूर्व जोन में उठाई थी। इसका कारण है कि झारखंड के कई स्टेशनों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज जाने की उम्मीद है। इस पर दक्षिण पूर्व रेलवे सलाहाकार समिति के पूर्व सदस्य अरुण जोशी ने कहा कि श्रद्धालुओं और साधु-संतो को स्पेशल ट्रेन में हर तरह की सुविधा मिलेगी। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जोन के 106 समेत चक्रधरपुर मंडल के 23 टिकट निरीक्षक को 16 जनवरी तक ड्यूटी के लिए लगाया गया है।ये हुए प्रयागराज के लिए रवाना
बता दें कि चक्रधरपुर मंडल से 60 आरपीएफ जवान और अफसर 2 खोजी कुत्तों के साथ 18 दिसंबर को प्रयागराज के लिए रवाना हुए हैं। बताया गया है कि IRCTC के द्वारा प्रयागराज में कुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शिविर लगाया जा रहा है। ऐसा इसलिए ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर ठहरने और खाने की सुविधा मिले,साथ ही यात्री शाकाहारी स्वादिष्ट खाना और नाश्ता की सुविधा उठा सके।

Tags - Indian Railways Kumbh Special train South East Zone IRCTC Jharkhand News National News