logo

पीएम मोदी दो दिवसीय कुवैत दौरे पर रवाना, 43 साल बाद भारतीय PM का दौरा; करेंगे शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात

जस_से्िवरकव्ी.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को 2 दिवसीय कुवैत दौरे पर रवाना हो गए हैं। उम्मीद जतायी जा रही है कि पीएम मोदी की इन 2 दिनों की यात्रा के दौरान भारत और खाड़ी देश के बीच रक्षा और व्यापार सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। पीएम कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर इस यात्रा पर जा रहे हैं। जानकारी हो कि इससे पूर्व 43 साल पहले किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने कुवैत का दौरा किया था। 

जानकारी हो कि कुवैत दौरे पर जाने से पहले पीएम मोदी ने एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि भारत और कुवैत न केवल व्यापार और ऊर्जा साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भी उनकी साझा रुचि है। हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं, जो पीढ़ियों से चले आ रहे हैं।कुवैत में पीएम करेंगे शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात 
बता दें कि पीएम मोदी ने लिखा है कि इस दौरे से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान कुवैत के अमीर शेख, युवराज और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी आज कुवैत पहुंचने के बाद शाम के समय कुवैत में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री अरैबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने किया था कुवैत का दौरा
प्राप्त जानकारी की माने तो, पीएम नरेंद्र मोदी से 43 साल पहले साल 1981 पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था। इसके बाद साल 2009 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी कुवैत दौरे पर गए थे। कहा जाता है कि भारत और कुवैत के ऐतिहासिक व्यापारिक संबंध रहे हैं। कुवैत में तेल की खोज होने से पहले भारत और कुवैत के बीच खजूर और घोड़ों का व्यापार होता था, जो भारत के पश्चिमी बंदरगाहों से होता था। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे में दोनों देशों के बीच ऊर्जा, व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक तौर पर अहम बातचीत हो सकती है। कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 'हला मोदी' कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे।

Tags - PM Narendra Modi Kuwait tour Visit after 43 years Meet Top Leadership of Kuwait National News International News