द फॉलोअप डेस्क
राजस्थान के कोटा में बिहार के छात्र ने आत्महत्या कर ली है। घटना कोटा के विज्ञान थाना क्षेत्र के वेलकम प्राइम हॉस्टल की है। छात्र 16 वर्ष का था और यहां आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था। छात्र बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था और अप्रैल 2024 में कोटा आया था।
मिली जानकारी के अनुसार छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना हॉस्टल संचालक ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे विज्ञान थाना प्रभारी मुकेश माणी और उनकी टीम ने शव को कब्जे में लिया और एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ रहा था और एक कोचिंग संस्थान में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना ने एक बार फिर कोटा में कोचिंग छात्रों की मानसिक स्थिति और दबाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।