द फॉलोअप नेशलन डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। कुछ खबरों में कहा गया है कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान है। रिक्टर स्केल पर 5.4 तीव्रता मापी गई। एक और खबर के मुताबिक राजघानी के साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों में भी दोपहर एक बजे तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। जयपुर में भूंकप के चलते लोग बिल्डिंग्स से निकल कर सड़कों पर आ गए।
एक दूसरे को फोन कर खैरियत जानने लगे। राजघानी के साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों में भी 13:00 बजे तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है। साथ ही खुले स्थान पर शरण लेने के लिए कहा गया है। अफवाह से बचने की सलाह दी गयी है।