द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर में फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। मिली खबर के मुताबिक शनिवार को दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर धऱती के हिलने की सूचना है। भूकंप के झटके घाटी के किश्तवाड़ इलाके में सबसे अधिक महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 आंकी गयी है। इस दौरान लोगों में दहशत फैल गयी और वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये। वहीं, प्रशासन ने लोगों को सभी एहतियाती कदम उठाने के सलाह दी है।
शुक्रवार को भी हिली थी धऱती
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार दोपहर के समय भी धऱती कंपन हुआ था। शुक्रवार को घाटी के किश्त्वाड़ और डोडा में झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान किश्तशवाड़ में भूकंप की रिक्ट र स्केदल पर 3.2 की तीव्रता मापी गई। दूसरे शब्दों में भूकंप की तीव्रता में कमी आयी है। शुक्रवार की रात जम्मूे- कश्मीार के किश्तेवाड़ में भूकंप की तीव्रता 3.2 आंकी दर्ज की गयी थी। ये भी बता दें कि घाटी में शुक्रवार को दो बार और आज शनिवार को एक बार धऱती कंपन हुआ है।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -