logo

बेपटरी हुई डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 15 डिब्बे पलटे; 2 की मौत और 25 घायल

train_dre.jpg

द फॉलोअप डेस्क
 यूपी के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस पटरी से उतर गई है। खबरों की मानें तो ट्रेन के 10 से 11 डिब्‍बे पटरी उतर गए हैं। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के CPRO ने बताया कि 2 की मौत हुई है। वहीं 7 लोगों घायल हैं, इनमें से 6 को मामूली चोटें हैं।  हालांकि ट्रेन हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।  बता दें कि यह ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी। हादसे के बाद रेलवे की ओर से मदद के लिए कई हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। रेलवे की ओर से मेडिकल वैन भी मौके पर पहुंच गई है। राहत ू बचाव कार्य जारी है। 

ट्रेन के पांच से छह कोच पटरी से उतरे

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने बताया कि मोतीगंज से झिलाही के बीच में चंढ़ीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन का दुर्घटनाग्रस्त हुई है। मौके पर रेलवे की मेडिकल वैन पहुंच गई है। राहत बचाव का कार्य जारी है। हमने हेल्पलाइन नंबर भी कर दिया है। लखनऊ के लिए हमने 8957409292 और गोंडा के लिए हमने 8957400965 नंबर जारी किया है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। डॉक्टर मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि 2.37 बजे यह हादसा हुआ। हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार ट्रेन के पांच से छह कोच पटरी से उतरे। अभी इस रूट की दोनों लाइनें बंद पड़ी हुई हैं।

युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी

रेल दुर्घटना पर सीएम योगी का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने लिखा है कि जनपद गोंडा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है।जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।

 

 

इस हादसे के बाद लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं -

  1. LUCKNOW- 8957409292
  2. GONDA- 8957400965

हादसे के बाद 10 ट्रेनों का रूट डायवर्ट

15707 आम्रपाली एक्सप्रेस : परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम-बाराबंकी जं. के रास्ते जाएगी।
15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस : मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम-बाराबंकी जं. के रास्ते जाएगी।
12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस : बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी।
12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस : बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी।
12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्स : मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट–बाराबंकी जं. के रास्ते जाएगी।
12557 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस : मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस : बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी।
19038 अवध एक्सप्रेस : बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी।
22537 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस : बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी।
13019 बाघ एक्सप्रेस : बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी।

असम के सीएम ने अधिकारियों से की बात

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिसवा सरमा ने हादसे की जानकारी ली है। उन्होंने मामले पर संज्ञान लिया है। असम के मुख्यमंत्री स्थिति पर अपनी नजर रख रहे हैं। असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।

Tags - Train accidentTrain accident newsDibrugarh Express derailedUttar pradeshGondaCM Yogi adityanath