द फॉलोअप डेस्क
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं। इसमें 234 सीटों के प्रचंड बहुमत के साथ महायुति सरकार बनाने वाली है। बता दें कि महायुति की इस प्रचंड जीत में BJP ने जहां 132 सीटों पर जीत दर्ज कीं। वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पहला विधानसभा चुनाव लड़ रही शिवसेना ने 55 सीटें जीतीं। साथ ही चाचा शरद पवार की छाया से बाहर अजित पवार की NCP ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की।
अब भाजपा के शीर्ष सूत्रों की माने तो जानकारी मिल रही है कि भाजपा के देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की NCP ने भी इस पर सहमति जता दी है। इंडियन एक्सप्रेस ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि BJP के टॉप लीडरशिप द्वारा फडणवीस के नाम पर मंजूरी दिए जाने के बाद, इस प्रस्ताव को NCP और शिवसेना को भेजा गया। जिस पर उन्होंने सहमति जता दी है।डिप्टी सीएम होंगे एकनाथ शिंदे और अजित पवार
बताया जा रहा है कि BJP के नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे। वहीं, अब तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे। साथ ही अजित पवार को भी उप-मुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को भाजपा के हाईकमान ने फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई है।