द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आना शुरू हो गए हैं। इसमें देखा जा रहा है कि करीब 27 साल बाद भाजपा बहुमत के साथ राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। लेकिन चुनाव के नतीजों और आम आदमी पार्टी की हार के बीच दिल्ली सचिवालय को सील कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिवालय सील करने के साथ ही, वहां मौजूद सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।बताया जा रहा है कि इसे लेकर दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में लिखा है कि "सुरक्षा संबंधी चिंताओं और अभिलेखों की सुरक्षा के लिए, यह अनुरोध किया जाता है कि जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर न ले जाएं। इसी वजह से यह निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों के अंतर्गत संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभाग के अंतर्गत अभिलेखों, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए जाएं।"