logo

दिल्ली चुनाव परिणाम : मतगणना के बीच हलचल तेज, केजरीवाल के घर पहुंचे संजय सिंह; राहुल ने की सोनिया से मुलाकात 

edftefge.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। साथ ही शुरुआती रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत मिलते नजर आ रही है। जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) के कई बड़े नेता रुझानों में पिछड़ते हुए दिख रहे हैं। इस बीच सियासी हलचल भी तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, AAP के नेता संजय सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे हैं। जबकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर पहुंचे हैं।आप के नेता दिख रहे पीछे
जानकारी हो कि सुबह 10 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, आम आदमी पार्टी के कई प्रमुख नेता रुझानों में पिछड़ते हुए दिख रहे हैं। वहीं कांग्रेस महज एक सीट पर आगे चल रही है। इस स्थिति में संजय सिंह का केजरीवाल के घर पहुंचना और राहुल गांधी का सोनिया गांधी से मुलाकात करना अहम माना जा रहा है।

इन चुनावी नतीजों के बीच सभी की नजर अब नतीजों और आंकड़ों पर टिकी हुई है। अगले कुछ घंटों में चुनावी तस्वीर साफ होते ही इन नेताओं के रिएक्शन का इंतजार रहेगा। यह देखना होगा कि शुरुआती रुझानों के बीच उनका अगला कदम क्या होता है।

Tags - Delhi News Delhi Hindi News Delhi Assembly Elections Vote Counting Election News National News Latest News Breaking News