logo

दिल्ली चुनाव परिणाम : केजरीवाल और सिसोदिया हारे चुनाव, इन भाजपा नेताओं ने दी पटखनी

were4r.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली में आज यानी 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। इसमें भाजपा बहुमत के साथ 27 साल बाद सरकार बनाती नजर आ रही है। इसी बीच 2 हॉट सीट नई दिल्ली और जंगपुरा से बीजेपी के लिए खुशखबरी सामने आई है। इन दोनों सीटों पर आप के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा है।बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 3000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया है। वहीं, जंगपुरा सीट पर आप के मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा। यहां बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने बाजी मार ली है। 

बताया जा रहा है कि सिसोदिया और मारवाह के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंतिम राउंड की गिनती में सिसोदिया को हार का स्वाद चखना पड़ा। जानकारी हो कि सिसोदिया ने पिछली बार 2020 में पटपड़गंज से चुनाव लड़ा था। लेकिन इस बार सीट बदलने के बावजूद वह जीत हासिल नहीं कर पाए।

Tags - Delhi Assembly Elections Election News Manish Sisodia Arvind Kejriwal Lost National News Latest News Breaking News