logo

फ्लाइट के टॉयलेट में बीड़ी पीने लगा झारखंड में तैनात CRPF जवान, ऐसे पता चला

8800991.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 
इंडिगो के एक हवाई जहाज में बीड़ी पीते हुए एक युवक को अरेस्ट किया गया है। आरोपी युवक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का जवान है। ये मामला बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल का है। युवक पर आरोप है कि 37 वर्षीय CRPF जवान कोलकाता-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट के टॉयलेट कक्ष में बीड़ी पीते हुए पकड़ा गया। मिली खबर के मुताबिक आरोपी युवक झारखंड में बतौर CRPF हेड कांस्टेबल तैनात है। युवक का नाम करुणाकरण जे है। करुणाकरण को इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के ड्यूटी मैनेजर पुनीथ बीएम की ओर से एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद अरेस्ट किया गया।

इस तरह पकड़ा गया 

शिकायत में कहा गया है कि करुणाकरन तीन सितंबर की रात 9.30 बजे कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले इंडिगो की फ्लाइट 6E-487 में यात्रा कर रहा था। एक अंग्रेजी दैनिक की रपट के अनुसार युवक ने विमान के टॉयलेट का इस्तेमाल किया था। इस दौरान केबिन क्रू को कथित तौर पर टॉयलेट के आसपास कुछ जलने की गंध आयी।  करुणाकरण जब टॉयलेट से बाहर निकले तो क्रू ने अंदर जाकर जांच की। और बीड़ी पीने के सबूत पाए। शिकायत में कहा गया है कि क्रू को करुणाकरण के पास से एक माचिस भी मिली है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N

Trending Now