logo

सरहुल को लेकर प्रशासन की हाईलेवल मीटिंग, केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों ने दिये ये सुझाव 

SARHUL1.jpg

रांची 
आज सरहुल पर्व को लेकर केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक रांची, राजकुमार मेहता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार एवं अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था रांची, राजेश्वर नाथ आलोक द्वारा संयुक्त  बैठक आयोजित की गई। इसमें केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों ने कई सुझाव रखे। बैठक में केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों ने सरहुल पर्व को अच्छे से सम्पन्न कराने को लेकर कई तरह के सुझाव दिया। जिसपर सम्बंधित पदाधिकारी द्वारा उनकी हर सुझाव को क्रमवार सुनते हुए सरहुल पर्व को भव्यता पूर्वक सम्पन कराने का आश्वासन दिया।

सरहुल पर्व के दौरान पर्याप्त संख्या में फ़ोर्स तैनात रहेंगे

पुलिस अधीक्षक रांची, द्वारा बैठक में केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा की इस बार सरहुल पर्व के दौरान पर्याप्त संख्या में फ़ोर्स तैनात रहेंगे। ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या नही हो, सरना अस्थलों में बैरिकेड्स लगाए जाएंगे ताकि भीड़ को नियंत्रित और व्यवस्थित रखा जा सकें। उन्होंने उनसे विशेष रूप से कहा की आप सभी सहयोग करते हुए सरहुल पर्व को पुरे हर्षोल्लास के साथ सम्पन कराने में अपनी सहभागिता निभाए। जिला प्रशासन आपके साथ हमेशा खड़ी है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest