द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आज आने वाला है। ऐसे में रुझान आते ही सोशल मीडिया पर विभिन्न तरह के मीम्स आने शुरू हो गए हैं। फिलहाल, सोशल मीडिया में यूजर्स के निशाने पर कांग्रेस नजर आ रही है। जानकारी हो कि पिछले 2 चुनावों के बाद इस बार भी जो परिणाम सामने आ रहे हैं। इसमें कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं नजर आ रही है। इस कारण लोग कांग्रेस पर खूब मीम्स पोस्ट कर रहे हैं।
इस बीच कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर तंज कसा है। इन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि कांग्रेस को आर्यभट्ट से काफी लगाव है। इसलिए ये हमेशा शून्य लाते हैं। वहीं, कुछ लोगों ने कांग्रेस नेता और पार्टी कार्यालय के पुराने वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है कि- कांग्रेस शून्य का जश्न मनाते हुए। फनी मीम्स की आई बाढ़
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स हैंडल पर @KreatelyMedia नाम से दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान के आंकड़ों के स्क्रीनशॉट और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की वीडियो के साथ एक मीम्स शेयर किया गया है। इसमें यूजर ने कैप्शन दिया है - कांग्रेस वाले आर्यभट्ट को बहुत मानते हैं, इसी कारण हमेशा 0 लाते हैं।
वहीं, कुछ लोग सोशल मीडिया पर पार्टी के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस की नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को टारगेट करते नजर आए। ऐसे ही एक यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा कि अरे भाई मत धोओ इस माता जी को.. रो पड़ेंगी। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को भी किया है।कई मीम्स हो रहे शेयर
कांग्रेस की हार और जीरो सीट को लेकर सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बाढ़ आ गई है। इसे लेकर कई लोगों ने पाकिस्तानी कॉमेडी शो के कुछ फुटेज भी शेयर किए हैं। इस वीडियो में एक कॉमेडियन कहता नजर आ रहा है कि मैं नहीं जीतूंगा। मैं हारने के लिए ही मैच खेलता हूं। मुझे नहीं जीतना है।