logo

सपरिवार पीएम मोदी से मिले चिराग पासवान, दीपावली की शुभकामनाएं दी

CHIRAGG.jpg

द फॉलोअप डेस्क
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने बुधवार 30 अक्टूबर को सपरिवार पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट की। इस दौरान चिराग ने प्रधानमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर दीपावली की बधाई दी। प्रधानमंत्री संग हुई इस मुलाकात की तस्वीरें चिराग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर भी साझा की हैं। वहीं, उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा- आज नई दिल्ली में सपरिवार देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात कर उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।हर खास मौके पर पीएम से लेते हैं आशीष 
बता दें, चिराग पासवान लगभग हर खास मौके पर प्रधानमंत्री से मिलकर उनका आशीष जरूर लेते हैं।  इन दोनों का रिश्ता बहुत सहज माना जाता है। वहीं, राजनीतिक गलियारों में चिराग पासवान को प्रधानमंत्री का ‘हनुमान’ तक कहा जाता है।

जानकारी हो, जब पिछले दिनों चिराग पासवान के NDA छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी, तब उन्होंने दो टूक कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाये, वह NDA नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान चिराग ने कहा था कि न मेरे पिता कभी सत्ता के भूखे रहे और न ही मैं हूं। मैं सत्ता के लिए किसी भी गलत फैसले का समर्थन नहीं कर सकता हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को इसी तरह से आगे बढ़ाते रहूंगा, जैसा कि वर्तमान में बढ़ा रहा हूं।भाजपा और लोजपा (रामविलास) मिलकर लड़े बिहार में चुनाव
आपको बता दें, कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में चिराग ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी पार्टी यानी लोजपा (रामविलास) और भाजपा बिहार का चुनाव मिलकर लड़ें। इस साक्षात्कार में उन्होंने यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री के लिए मेरा प्यार अटल है, हम दोनों अविभाज्य हैं। हम दोनों को कोई भी अलग नहीं कर सकता है। 
 

Tags - Chirag Paswan PM Narendra Modi National NewsBihar NewsBihar latest News Bihar News UpdateLJP (R)