द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय माध्यमिक (CBSE) ने 2026 से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा साल में 2 बार कराने का फैसला लिया है। इस नई प्रणाली का मसौदा तैयार कर लिया गया है और इसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया दया है, ताकि लोग इस पर अपनी राय दे सकें। इच्छुक लोग या संस्थान 9 मार्च तक अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च के बीच होगी। वहीं दूसरी परीक्षा 5 से 20 मई के बीच होगी। दोनों परीक्षाएं पूरे पाठ्यक्रम पर आधारित होंगी। छात्रों को दोनों परीक्षाओं में एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। इसके साथ परीक्षा शुल्क भी बढ़ाया जाएगा और यह आवेदन के समय ही लिया जाएगा। छात्र अपनी सुविधा के अनुसार दोनों में से किसी भी परीक्षा में बैठ सकते हैं। जरूरत पड़ने पर छात्र अपनी दूसरी परीक्षा देकर अपने अंकों में सुधार कर सकते हैं।
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह बदलाव छात्रों को अधिक लचीलापन और अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा देने का मौका देगी। इससे बोर्ड परीक्षा का दबाव कम होगा और छात्रों को अपनी क्षमताओं को बेहतर ढंग से दिखाने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा भविष्य में सीबीएसई परीक्षाओं के और भी नए मॉडल ला सकता है, जैसे वार्षिक, सेमेस्टर या मॉड्यूलर प्रणाली। इससे छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचाने और कोचिंग संस्कृति को कम करने में मदद मिलेगी।
सीबीएसई ने यह मसौदा अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया है। स्कूल, शिक्षक, अभिभावक, छात्र और अन्य हितधारक 9 मार्च तक इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। इसके बाद बोर्ड इन सुझावों पर विचार करके अंतिम नीति तैयार करेगा।