द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने युवा वर्ग के लिए बड़ी संख्या में दो पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से CBSE सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 200 से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । इन 212 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी तय की गई है।
क्या होगा पात्रता मानदंड
बता दें कि CBSE के रिक्त दोनों पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है। जबकि सुपरिंटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 31 जनवरी 2025 तक 30 साल और जूनियर असिस्टेंट के लिए 27 साल है।
जानकारी हो कि सुपरिंटेंडेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है। इसके अलावा उनके पास कंप्यूटर और कंप्यूटर एप्लिकेशन (जैसे विंडोज़, एमएस ऑफिस, बड़े डेटाबेस का प्रबंधन, इंटरनेट) में कार्य करने का अनुभव होना भी जरूरी है। वहीं, जूनियर असिस्टेंट पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता होना जरूरी है। साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी आवश्यक है। ऐसे करें आवेदन
*सबसे पहले उम्मीदवार CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
*इसके बाद हेडर मेनू में “रिक्रूटमेंट” टैब पर जाएं।
*यहां “जूनियर असिस्टेंट और सुपरिंटेंडेंट 2025 की भर्ती” विकल्प चुनें।
*फिर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल (आवेदन संख्या और जन्म तिथि) प्राप्त करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
*इसके साथ ही आवेदन पत्र में आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरें।
*फिर हाल ही की तस्वीर और हस्ताक्षर सहित सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।