logo

मणिपुर में मिली मैतेई समुदाय के 2 लोगों की लाश, कल मारे गये थे 11 कुकी उपद्रवी

deadbodyyyy.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
कल मणिपुर में 11 कुकी उपद्रियों के सुरक्षाबल के साथ एनकाउंटर में मारे जाने के बाद आज मणिपुर में मैतेई समुदाय के 2 लोग अपने घरों में मृत पाये गये हैं। माना जा रहा है कि कुकी आतंकियों ने इनकी हत्या की है। पुलिस ने बताया है कि सोमवार को जाकुराधोर और बोरोबेकड़ा इलाके में हुई गोलीबारी में उग्रवादियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया था।  इसके बाद, कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने मैतेई समुदाय के घरों और दुकानों को भी निशाना बनाया। इसी इलाके में राहत शिविर में रह रहे बहुसंख्यक समुदाय के 6 लोग मुठभेड़ के बाद से लापता हो गये थे। पुलिस ने जानकारी दी है कि इनमें से 2 लोग, लइश्राम बरेल सिंह (63) और मैबम केशो सिंह (71) का शव मंगलवार को उनके घर में मिला है। यह माना जा रहा है कि कूकी उपद्रियों  ने इस घटना को बदले की भावना से अंजाम दिया है। 

हादसे के बाद मणिपुर के DGP राजीव सिंह ने कहा कि वे चाहते हैं कि राज्य में शांति और सामान्य स्थिति वापस आये। उन्होंने कहा कि ये बहुत चुनौतीपूर्ण समय है और वे इसे यथासंभव सर्वोत्तम शक्ति के साथ निपटने की कोशिश कर रहे हैं। सिंह ने कहा, "ये बहुत चुनौतीपूर्ण समय है, लेकिन हम अपनी पूरी शक्ति और सुरक्षा एजेंसियों सहित सभी के सहयोग से इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं।“


 

Tags - Meitei Manipur National News National News Update National News live Country News