द फॉलोअप डेस्क
कोटा जिले में फास्ट डिलीवरी सेवा देने वाली कंपनी ब्लिंकिट के एक डिलीवरी बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह लैंडमार्क सिटी क्षेत्र में नाबालिग छात्रों तक सिगरेट पहुंचा रहा था। पुलिस ने इस मामले में रविवार को जानकारी दी। कोटा शहर की एसपी अमृता दुहान ने बताया कि आरोपी डिलीवरी बॉय सत्यप्रकाश कोली (48) को शनिवार शाम गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार वह कोचिंग छात्रों को सिगरेट की आपूर्ति कर रहा था। उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 77 और राजस्थान धुम्रपान निषेध अधिनियम की धारा 9/11 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
पहले दी गई थी चेतावनी
एसपी ने बताया कि इससे पहले पुलिस ने ब्लिंकिट कंपनी को पत्र लिखकर नाबालिग छात्रों को सिगरेट बेचने और आपूर्ती करने से मना किया था। बावजूद इसके, कंपनी यह काम करती पाई गयी। पुलिस अब कंपनी के अन्य कर्मियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। कुन्हाड़ी थाने के सर्किल इंस्पेक्टर भारद्वाज ने कहा कि नाबालिगों को तंबाकू और सिगरेट बेचना गंभीर अपराध है। पुलिस कंपनी के पूरे नेटवर्क की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी के गोदाम से स्टॉक और आपूर्ति से जुड़े दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं।