द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है। इसी के साथ भाजपा ने राजधानी में कमल खिला दिया है। जानकारी हो कि दिल्ली में भाजपा ने 70 में से 36 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जो कि बहुमत से ज्यादा है। इसके साथ ही भाजपा 27 सालों के वनवास के बाद दिल्ली की सत्ता में वापस आ रही है।
राजधानी में भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत पर पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर आलाकमान तक काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने अब तक 19 सीटों पर जीत दर्ज की है। हालांकि, राजधानी में कांग्रेस अपना खाता तक खोलने में नाकाम रही है।