द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। बताया जा रहा है पार्टी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को 60,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया है। इस परिणाम के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी हार स्वीकार कर ली है। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में अयोध्या पुलिस और प्रशासन ने धांधली की। जानकारी हो कि मिल्कीपुर में बीजेपी का परचम लहराने वाले चंद्रभानु पासवान का राजनीतिक सफर दिलचस्प रहा है। यही कारण है कि बीजेपी मिल्कीपुर में ने पुराने चेहरों को नजरअंदाज करते हुए चंद्रभानु पर भरोसा जताया। वहीं, समाजवादी पार्टी ने पहले से ही अजीत प्रसाद को प्रत्याशी घोषित कर रखा था।
बता दें कि चंद्रभानु पासवान पासी समाज से ताल्लुक रखते हैं, ये अयोध्या जिले के रुदौली के परसौली गांव के रहने वाले हैं। चंद्रभानु पेशे से वकील हैं और दो बार रुदौली से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। इसके साथ ही उनकी पत्नी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं। वह बीजेपी की जिला कार्य समिति के सदस्य भी हैं। इसके अलावा चंद्रभानु 2024 के लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जाति संपर्क प्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं।