द फॉलोअप डेस्क
मनीष कश्यप की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार मामला सुनवाई के लिए नहीं पहुंच पाया। वहीं मदुरई कोर्ट से भी मनीष कश्यप को बड़ा झटका लगा है। मदुरई कोर्ट में मनीष कश्यप मामले में सुनवाई स्थगित कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में मामला दर्ज होने के कारण स्थगित किया गया। बता दें कि मनीष पर तमिलनाडु पुलिस ने एनएसए लगाया है। मनीष कश्यप ने बिहार और तमिलनाडु समेत दूसरे राज्यों में दर्ज केस को क्लब करने की मांग की है।