logo

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति लडेंगी चुनाव, टिकट नहीं मिला तो इस सीट से निर्दलीय उतरेंगी

PAWAN00000005.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार चुनाव में भाग लेने का औपचारिक ऐलान किया है। रोहतास में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह कई राजनीतिक दलों के साथ वार्ता कर रही हैं। हालांकि, वर्तमान में समय की कमी के कारण वह पटना नहीं जा पा रही हैं, लेकिन जैसे ही किसी पार्टी के साथ उनकी अंतिम मीटिंग होगी, वे अपनी विधानसभा सीट का ऐलान कर देंगी। ज्योति ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पार्टी से उनका टिकट नहीं मिलता, तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव मैदान में उतर सकती हैं।


काराकाट और डेहरी में उनकी सक्रियता बढ़ी है, जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि वे इन दोनों सीटों में से किसी एक पर चुनावी संघर्ष कर सकती हैं। इससे पहले, 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने पति पवन सिंह के लिए काराकाट सीट से चुनाव प्रचार किया था। मीडिया से बात करते हुए ज्योति ने यह कहा कि किस विधानसभा सीट से वह चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला बाद में होगा, लेकिन यह तय है कि वह चुनाव जरूर लड़ेगी और अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो वह 2025 के विधानसभा चुनाव में अवश्य भाग लेंगी।


ज्योति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में जो काम नीतीश कुमार ने किया है, वह किसी अन्य मुख्यमंत्री के बस का नहीं था। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारने का श्रेय नीतीश कुमार को देते हुए कहा कि उनकी वजह से आज महिलाएं रात में भी बाहर घूमने में सुरक्षित महसूस करती हैं। आपको बता दें कि 2024 में पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi